Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सीएम आदित्यनाथ बोले भारत में आतंकवाद में शामिल घुसपैठियों के खिलाफ है CAA

आपको बतादे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक सार्वजनिक रैली की और जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को स्पष्ट किया नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शहर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि यह कानून कांग्रेस का पाप है, जिसका परिमार्जन उसे खुद करना चाहिए था लेकिन यह कार्य भाजपा सरकार कर रही है। इसके लिए कांग्रेस को जहां प्रधानमंत्री का अभिनंदन करना चाहिए तो वहां वह लोगों को गुमराह कर रही है।

दरअसल कांग्रेस सपा के साथ मिलकर वामपंथ की उस सिद्धांत पर कार्य करने का प्रयास कर रही है, जिसमें यह कहा जाता है कि एक झूठ को सौ बार बोलो तो वह सच हो जाता है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम लोगों के बीच जाएं और नागरिकता कानून से देश को होने वाले फायदे के बारे में बताएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का पहला कार्यकाल जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में बीता, जिसमें बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया।

दूसरा कार्यकाल राष्ट्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने का है, सीएए जिसकी चौथी कड़ी है। इससे पहले बारी-बारी से तीन तलाक व अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राम मंदिर निर्माण को शुरू करने का कार्य किया गया है।रैली में लोगों की भारी भीड़ रही। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल रहे। उन्होंने भी कहा है कि यह कानून देश में है। तमाम लोगों ने कहा कि वह रैली में इस लिए आए हैं कि सीएए को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उसकी सच्चाई से वाकिफ हो सकें।

Related Articles

Back to top button