सहवाग ने की धोनी की तारीफ, धोनी के टाइम ऐसा नहीं था अच्छे खिलाड़ियों को दिए मौके
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल का जिक्र करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यदि केएल राहुल पांचवें नंबर पर कुछ पारियों में असफल रहते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें इस क्रम में बरकरार नहीं रखेगा। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के युग में ऐसा होता था और हर खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाते थे।
‘धोनी खिलाड़ियों का फुल सपोर्ट करते थे’
सहवाग से पूछा गया था कि क्या अब टीम में खिलाड़ियों को लेकर धैर्य कम हो गया है. इस पर सहवाग ने कहा, ‘जब एमएस धोनी कप्तान थे तो बल्लेबाजी इकाई में हर खिलाड़ी के स्थान के संबंध में काफी स्पष्टता रहती थी. वह प्रतिभा के पारखी थे और उसने उन खिलाड़ियों को पहचाना जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर गए. उन्हें पता था कि ये उनके ओपनर हैं, ये उनके लिए मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. वे खुद नंबर 5 पर आते थे फिर केदार जाधव नंबर 6 पर और फिर हार्दिक पंड्या या रवींद्र जडेजा. तो वे नीचे आने वाले बल्लेबाजों को बैक करते थे. अगर केएल राहुल 5वें नंबर पर अगर लगातार 4 पारियों में नहीं चलते हैं तो विराट कोहली उन्हें बदलते हुए नजर आएंगे. ऐसा धोनी के समय नहीं होता था. वे (धोनी) खुद वहां पर खेला करते थे.’