Tanhaji : फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस दूसरे सोमवार को भी छप्पर फाड़कर कमाई
फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही। फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान की यह फिल्म लगातार दूसरे वीक में जबरदस्त कमाई कर रही। एक वीक के भीतर 100 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म ने दूसरे वीक में भी धमाल मचाया हुआ है। फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को करीब 8 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। …और इस तरह ‘तान्हाजी’ बड़ी ही तेजी से 200 करोड़ का आकड़ा छूने के लिए आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र में यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।
दूसरे वीक में 75 करोड़
आपको बता दे कि सेकंड वीक में फिल्म की कमाई 75 करोड़ के करीब हो जाएगी। फिल्म की कमाई पिछले साल लगभग इसी समय रिलीज़ हुई विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कमाई के आकड़े को भी पार कर सकती है। हालांकि, पिछले साल रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और 2018 में रिलीज़ हुई संजय दत्त की ‘संजू’ अपने दूसरे वीक में अब भी इससे आगे है।
फिल्म की कहानी
‘तान्हाजी’ एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य की शूरवीरता को भव्य अंदाज में दर्शाने में कामयाब नजर आ रही है। इस कहानी में जांबाजी, रोमांस, थ्रिल, विश्वासघात जैसे सारे एलिमेंट्स हैं और उस पर सोने पर सुहागा कहलाने वाला 3 डी इफेक्ट्स जो पूरी फिल्म को शुरू से अंत तक देखने लायक बनाता है। कहानी इतिहास के उस पन्ने की है, जहां औरंगजेब (ल्यूक केनी) पूरे हिंदुस्तान पर मुगलिया परचम को लहराने की रणनीति बना रहा है और दक्खन (दक्षिण) शिवाजी महाराज(शरद केलकर) अपने स्वराज्य को लेकर ली गई कसम के प्रति कटिबद्ध है। इतिहास में यह युद्ध (4 फरवरी 1670) को सिंहगढ़ का युद्ध के नाम से दर्ज है।