Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करने पर इकबाल अंसारी ने कहा। ..

राम मंदिर के पक्ष में आए फैसले पर एक बार फिर क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की गई है पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब ने सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दाखिल कर कहा है कि अयोध्या मामले में आस्था के मुताबिक फैसला दिया गया है पिटिशन दाखिल किए जाने पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने नाराजगी जताई है आपको बतादे की 9 नवंबर 2019 को अयोध्या विवाद पर आए फैसले पर इकबाल अंसारी ने सहमति जताते हुए कहा था कि 70 वर्षों से चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद अब जा के समाप्त हुआ

अब सिर्फ देश में अमन और चयन बरकरार रहे इसलिए आगे जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ लोग देश का नुकसान करने के लिए खड़े हो जाते हैं और इसी कारण लोग रिव्यू दाखिल कर भ्रमित करने का कार्य भी करते हैं साथ ही बतादे बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि 70 साल बीत चुके हैं सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया। पूरा हिंदुस्तान इसी में लगा रहा। आज मंदिर मस्जिद के विवाद को कोर्ट ने समझा दिया है कि अब आगे जाने की जरूरत नहीं थी हम देश की तरक्की चाहते हैं, देश का भला चाहते हैं

और सभी कोर्ट का सम्मान करते हैं। कोर्ट ने जो फैसला कर दिया है सब ने मान लिया है अब आगे कार्रवाई लोगों को करना नहीं चाहिए लेकिन कुछ पार्टियों के लोग दिमाग लगा रहे हैं। बताया कि हम समाजवादी लोग हैं। संविधान की इज्जत करना जानते हैं अब देखना यह होगा की राम मंदिर के पक्ष में आए फैसले पर जो क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की गई है उस पर अब इस बार कोर्ट क्या फैसला देगी.

Related Articles

Back to top button