INDvsNZ: T20 में शिखर धवन की जगह ,संजू सैमसन खिलाड़ी को मिली जगह
भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया। संजू सैमसन को टी-20 टीम में जगह मिलने के बाद फैन्स ने विराट कोहली से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अपील की है।
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह एक बार फिर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। शिखर धवन भी चोट से वापसी करते हुए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लौटे थे। बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में वह फिर चोटिल हो गए थे इसलिए टीम से बाहर चले गए हैं।
भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने जैसे ही अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल पर संजू सैमसन के टीम इंडिया में आने का ऐलान किया, वैसे ही फैन्स ने विराट कोहली से उन्हें खिलाने की मांग शुरू कर दी
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “सलामी बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरू में खेले गए तीसरे वनडे मैच में गेंद रोकने के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी।” बयान के मुताबिक, “उनके कंधे का एमआरआई कराया गया और इससे पता चला कि उनको ग्रेड-2 की चोट है इसलिए उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है। फरवरी के पहले सप्ताह से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”