Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सीएम योगी ने कानपुर में CAA के समर्थन में की रैली

CAA के समर्थन में कानपुर के किदवई नगर में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सीएए के नाम पर कांग्रेस, सपा, वामपंथी दल और कई संगठन दुष्प्रचार में लगे हैं. भारत में रहकर भारत के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस रवैये से दुश्मनों के हौसले बुलंद हैं. लेकिन हम ये साजिश सफल नहीं होने देंगे.

सीएए नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि यूपी में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ पर रिकवरी के आदेश हैं, लिहाजा अब विपक्ष रिकवरी के डर से महिलाओं को आगे कर प्रदर्शन करवा रहा है सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के पाप को घर-घर जाकर बेनकाब किया जाएगा. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा सच हुआ है.

पिछले छह महीनों में जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में कदम उठाए हैं, वे आजादी के वक्त ही उठा लेने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों ने इन मुद्दों को सुलझाने की जगह वोटबैंक की राजनीति की. बीजेपी देशहित के मामलों में सियासत नहीं करती है.

Related Articles

Back to top button