Main Slideदिल्ली एनसीआर

दिल्ली चुनाव: पाकिस्तान वाले ट्वीट पर कपिल मिश्रा की मुश्किले बढ़ी ,चुनाव आयोग का नोटिस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. दिल्ली के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस मिला है. दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा. चुनाव आयोग ने इसी ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है.

इसपर विवाद हो गया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा इसबार दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। केजरीवाल और सत्येंद्र जैन से अनबन के बाद उन्होंने आप पार्टी छोड़ दी थी। गुरुवार को कपिल मिश्रा ने लिखा था, ‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’ इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग (जहां सीएए का विरोध चल रहा) को ‘मिनी पाकिस्तान’ तक कह दिया था। वहीं बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं ने शाहीन बाग को ‘शेम बाग’ कहा

कपिल के इस ट्वीट की कांग्रेस ने निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि विपक्ष की तुलना पाकिस्तान से करना भारत की अस्मिता के खिलाफ है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘हमारे शत्रुओं, एक पड़ोसी देश, जो हम पर आतंकवाद का आक्रमण करता है, उससे एक गणतांत्रिक-लोकतांत्रिक विपक्ष की बराबरी करना भारत की अस्मिता के विरुद्ध है।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘हम इसकी भर्त्सना करते हैं। हां, आप लोकतांत्रिक तरीकों से जीतिए। आपका स्वागत है।’

 

Related Articles

Back to top button