कपिल मिश्रा ने दिल्ली चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान कह डाला…
दिल्ली के चुनावी दंगल में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने वाले कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया मिश्रा का कहना है कि पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी है आपको बतादे साल 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से जीत दर्ज करने वाले कपिल मिश्रा इस बार बीजेपी की ओर से मॉडल टाउन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जब-जब देशद्रोही भारत में पाकिस्तान खड़ा करेंगे, तब-तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा
कपिल मिश्रा शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी है। दिल्ली में छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं। शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा है। पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा है।
नागरिकता संशोधन कानून पर केजरीवाल सरकार की चुप्पी को लेकर कपिल मिश्रा ने लिखा है कि तिरंगे, संविधान की आड़ में बसों में आग लगाने वाले, रास्तों को जबरदस्ती बंद करने वाले, पुलिस पर पत्थर मारने वाले, पेट्रोल बम फेंकने वाले, दंगाइयों को 5-5 लाख रुपये देने वाले सब पर चुप्पी रखना आपकी मजबूरी होगी, हमारी मजबूरी नहीं हैं। वहीं दिल्ली विधानभा चुनाव को भी
कपिल मिश्रा ने अब भारत पाकिस्तान के बीच का मुकाबला करार दे दिया है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। यहां आपको बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है।