Main Slideमनोरंजन
अभिनेत्री सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट जानिए क्या था कारण?
आमिर खान के साथ विवो फोन के विज्ञापन में काम कर चुकीं टेलीविजन जगत की चर्चित अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई में अपने मीरा रोड स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली है। सेजल शर्मा स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में आख़िरी बार नज़र आईं थीं. उन्होंने सीरियल में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था. वह मुख्य किरदार की बहन की भूमिका में थीं.
पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कदम ने बताया की सेजल शर्मा के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें निजी कारणों से ख़ुदकुशी करने की बात लिखी है.
ये घटना शुक्रवार सुबह की है और बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थीं.सेजल शर्मा मुंबई में मीरा रोड (पूर्व) के शिवार गार्डन परिसर स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं.