राज्यसभा सांसद हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ पीएम मोदी तुलना की
राज्यसभा सांसद हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ पीएम मोदी तुलना की औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि गलती से कहां-कहां लोग बैठते हैं।
कांग्रेस के सांसद ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जहाँ जमकर तारीफ की तो वही तत्कालीन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब लताड़ा, खूब नीचा दिखाया.
क्या मोदी जी आपकी हैसियत? आप तो नेहरू के सामने बहुत छोटे हो। गलती से कहां-कहां लोग बैठ जाते हैं। आप वहां बैठे हो आपको देश की जनता ने वहां बिठाया है और आपको वहां से निकालने का काम भी देश की जनता करेगी।उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ पीएम मोदी की तुलना की और कहा, नेहरू की तुलना में मोदी एक ‘छोटे’ नेता हैं और लोग उन्हें वोट देंगे.