Panga : कंगना रनौत की ‘पंगा’ ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया अपना दम, 1st day कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत , ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल स्टारर फिल्म ‘पंगा (Panga)’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. नेशनल कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ‘पंगा (Panga Collection)’ में कंगना ने अपनी एक्टिंग और किरदार से दर्शकों को काफी प्रभावित किया. हालांकि, फिल्म की कहानी अच्छी होने के वाबजूद भी ‘पंगा’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 2 से 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है
बता दें, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘पंगा (Panga)’ को 1500 स्क्रिन पर रिलीज किया गया है, हालांकि, फिल्म पहले दिन उतनी कमाई नहीं कर पाई.
वहीं, कंगना रनौत की फिल्म को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)’ भी कड़ी टक्कर दे रही है. ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘पंगा’ दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं, ऐसे में इन दोनों फिल्मों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.