NCC छात्राओं ने JNU वीसी को गणतंत्र दिवस पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर
राष्ट्रीय कैडेट कोर की दिल्ली गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुलपति एम जगदीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस गार्ड ऑफ ऑनर में 15 कैडेट्स ने भाग लिया.
वीसी जगदीश कुमार ने इस पर खुशी जताई और कहा की यह पहली बार है कि हमने जेएनयू में एनसीसी गर्ल्स बटालियन की स्थापना की है.JNU में जुलाई 2019 में एनसीसी गर्ल्स यूनिट का गठन हुआ था.
इससे अभी कुल 25 छात्राएं जुड़ चुकी हैं. JNU के एसोसिएट डीन असिस्टेंट प्रो. बुधा सिंह ने बताया था कि JNU के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि गणतंत्र दिवस के दिन परेड का आयोजन किया गया.
इन केडेट्स को NCC कमांडिग अधिकारी कर्नल पीयूष शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षित किया गया है.11 जनवरी से हो रही थी रिहर्सल जुलाई 2019 से NCC गर्ल्स यूनिट के गठन के बाद से ही यह इसके लिए तैयारियां कर रही थीं. छात्राओं की गणतंत्र दिवस परेड को लेकर 11 जनवरी से रिहर्सल शुरू हो गई थी.