अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट किया की, “यह साबित नहीं करना कि हिंदुस्तान आपके बाप का है, बल्कि………”
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने सीएए और देश के समसामयिक मुद्दों को लेकर कई ट्वीट किये, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. लेकिन हाल ही में परेश रावल के एक ट्वीट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपने ट्वीट में लिखा, “दोस्तों, आपको यह साबित नहीं करना कि हिंदुस्तान आपके बाप का है. बल्कि आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है.” बता दें कि अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड एक्टर ने सीएए (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों की तरफ इशारा करने की कोशिश की है.
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की बात करें तो उन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीतिक दुनिया में भी अपना सिक्का बखूबी निभाया है. परेश रावल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन तो कई फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका अदा की है. फिल्म ‘ओएमजी’, ‘वेलकम’, ‘हेरा-फेरी’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है. जल्द ही बॉलीवुड एक्टर फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.