Main Slideजम्मू कश्मीर

Delhi Election 2020 : सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो महिलाओं के नाम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को महिलाओं के नाम वीडियो जारी किया। वीडियो में वह महिलाओं से कह रहे हैं, आजकल महंगाई बहुत हो गई है। हर चीज महंगी होती जा रही है। लेकिन अपनी दिल्ली में बहुत सारी चीजें हम लोगों ने कोशिश करके सस्ती की है जैसे आपका बिजली का बिल। पिछले महीने बिजली बिल कितना आया था आपका? 0, 10 या 20 रुपये? बहुत सारे लोगों के जीरो बिल आ रहे हैं। दो से तीन हजार रुपये हर माह बिजली बिल में ही बचने लग गए हैं। पानी का कितना बिल आया? जीरो।

वह वीडियो में महिलाओं से कह रहे हैं, आपके बच्चों के लिए भी हमने अच्छे स्कूलों का इंतजाम कर दिया। पढ़ाई भी अब बहुत अच्छी हो गई है। आपके परिवार में अगर कोई बीमार हो तो उसके अच्छे इलाज का भी इंतजाम किया है, अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में सारी दवाइयां और इलाज मुफ्त कर दिया। जो कुछ मेरे नियंत्रण में था, मैंने उसे करने की पूरी कोशिश की है। आपकी जिंदगी में थोड़ी सी मदद कर सकूं ताकि आपके घर का खर्चा चल सके। जब तक मैं हूं, आपका ये बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, बसों का सफर ये सब मुफ्त चलता रहेगा। इसकी बिल्कुल चिंता मत करना।

 

Related Articles

Back to top button