Main Slideदेश
Budget 2020: बजट बनाने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मदद, इन पांच लोगों ने की
Budget 2020 पेश करने से पहले परंपरा का पालन करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. इस बार भी लाल कपड़े में बंधे बजट से लोगों को उम्मीद है. सीतारमण ने बीते साल 2019 के बजट पेश करने से पहले बजट को बही खाते का मान दिया था.
राष्ट्रपति से अनुमोदन मिलने के बाद अब यह बजट मंत्रिमंडल से मंजूरी पाएगा जिसके बाद यह संसद (Parliament) में पेश होगा. बता दें बजट बनाने में वित्त मंत्री की टीम में पांच खास लोग हैं, जिन्हें हम बजट का मास्टरमाइंड भी कह सकते हैं.
- वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार बैंकिंग सुधार में कड़े फैसले के लिए जाने जाते हैं.
- बीते साल जुलाई में कार्यकाल संभालने वाले अतनु चक्रवर्ती सरकारी संपत्ति बिक्री के एक्सपर्ट माने जाते हैं.
- टीवी सोमनाथन हाल ही में वित्त मंत्रालय का हिस्सा बने टीवी सोमनाथन पहले पीएमओ में काम चुके हैं.
- अजय भूषण पांडे
- तुहिनकांत पांडे पर एयर इंडिया की बिक्री की जिम्मेदारी है.