मध्य प्रदेश- मंदसौर : 7 वर्षीय बच्ची स्कूल से हुई गायब, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
मंदसौर से मंगलवार को 7 वर्षीय बालिका स्कूल से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने बच्ची के अपहरण की आशंका के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बच्ची के गायब होने का पता उस समय चला जब मंगलवार शाम परिजन उसे लेने स्कूल पहुंचे। पता चला कि बच्ची स्कूल में नहीं है। परिजनों ने काफी तलाश किया और देर रात पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक मंदसौर के भारत माता चौराहा स्थित सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बालिका दिव्या माली का अपहरण किया गया। बच्ची के पिता कैलाश माली अभिनंदन कॉलोनी में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी दिव्या तीसरी कक्षा में पढ़ती है। स्कूल की छुट्टी पर शाम करीब 5 बजे जब परिजन बच्ची को लेने स्कूल गए, तो दिव्या स्कूल में नहीं मिली। परिजनों ने बच्ची को स्कूल और आसपास काफी तलाश किया। बाद में परिजन थाने पहुंचे। बच्ची की मां और अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। पुलिस और परिजन बच्ची की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं चला है।