कपूर खानदान में बजी शादी की शहनाई,अरमान जैन की संगीत सेरेमनी में भाई की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर
शादी का सीजन आ चुका है और बॉलीवुड के कपूर खानदान में भी शादी की शहनाई बज चुकी है। करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन बहुत जल्द अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करिश्मा कपूर ट्रेडिशनल ड्रेस में जमकर नाचतीं दिख रही हैं। इस वीडियो में करिश्मा के अलावा कपूर खान के और भी सदस्य नजर आ रहे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि कपूर खानदान के बेटे आरमान जैन जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अनीसा मल्होत्रा से सगाई की और अब परिवार में शादी के जश्न का माहौल है।
बात दें कि रविवार की शाम को अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी में कपूर परिवार के अलावा श्वेता बच्चन, सुनील शेट्टी, कियारा आडवाणी, टीना अम्बानी संग अन्य सेलेब्स भी अरमान की मेहंदी सेरेमनी में नजर आए। खबरों की मानें तो अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर और साफ अली खान शामिल नहीं हो पाएं।