Main Slideमनोरंजन

दोनों बच्चों संग अर्प‍िता की प्यारी सी तस्वीर वायरल अंदाज में दिखे आहिल-आयत

बॉलीवुड (Bollywood) स्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्प‍िता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने सलमान खान के बर्थडे यानि 27 दिसंबर को दूसरी बार मां बनकर अपने भाई को अनमोल तोहफा दिया. इस नन्हें मेहमान को खूबसूरत नाम दिया गया आयत. आयत के आने के बाद से ही अर्प‍िता के पति आयुष शर्मा इंटरनेट पर अपनी लाडो की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. आयुष ने एक बार फिर से अपने दोनों बच्चों यानि आहिल और आयत के साथ अर्पिता की एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी खुशी आ जाएंगी.

 

अर्प‍िता के जीजा और अलवीरा खान के पति अतुल अग्न‍िहोत्री ने यह फोटो इंस्टागाम पर शेयर की है. इस फोटो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्यूट. एक फैन ने आयत को खूबसूरत परी कहा है.

Related Articles

Back to top button