AIMIM के प्रमुख ओवैसी का योगी को जवाब कहा। …
बतादे दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में योगी आदित्यनाथ vs ओवैसी की लड़ाई तेज होती जा रही है. मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के बाद अब वो भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. अब ओवैसी की ओर से AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने जवाब दिया है और कहा कि हमें हमारा संविधान नमाज़ पढ़ने की इजाजत देता है.
AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट किया कि योगी आदित्यनाथ ने संविधान की शपथ ली है, लेकिन ये बिल्कुल वैसी ही भाषा है जो शाहीन बाग के टेररिस्ट की थी. भारत में जितना तुम्हें हनुमान चालीसा पढ़ने का हक है, उतना ही असदुद्दीन ओवैसी को कुरान और नमाज़ पढ़ने का हक है
गौरतलब है कि इस ट्वीट के जरिए वारिस पठान ने उन आरोपियों पर भी निशाना साधा है, जिन्होंने बीते दिनों शाहीन बाग, जामिया के क्षेत्र में गोलियां चलाई थीं. फायरिंग करने वाले एक आरोपी ने कहा था कि इस देश में सिर्फ हिंदुओं की ही चलेगी.दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली के किराड़ी में जनसभा की थी
इस दौरान अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए वो ओवैसी पर भी बरसे. रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अभी अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, कुछ दिनों में ओवैसी भी आपको हनुमान चालीसा पढ़ते नज़र आएंगे.