Main Slideदिल्ली एनसीआर
Delhi Election 2020: वोटिंग शुरू होते हुए ही शाहीन बाग ने भारी उत्साह संग मतदान शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होते ही पोलिंग सेंटरों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। उम्मीद की जा सकती है कि दिल्ली के मतदाता पिछले सभी चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार जमकर अपने मताधिकारी का प्रयोग करने वाले हैं।
तुग़लकाबाद विधानसभा क्षेत्र में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक बाल विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में सुबह से ही लगी हैं वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें।
शाहीन बाग में वोट डालने के बाद उंगली पर लगा निशान दिखाती महिलाएं।
तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्राथमिक बाल विद्यालय में वोट डालने के लिए आए मतदाता उत्साह पूर्वक अपने पहचान पत्र को दिखाते हुए