सिद्धार्थ से निजी रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती हैं रश्मि, सवाल सुनते ही घरवाले हो गए हैरान
बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) घर के बाहर की खटास 'बिग बॉस' में लेकर आए। इन दोनों ने कई बार इसे भुनाने की कोशिश भी की।

इस प्रोमो वीडियो को ‘बिग बॉस जासूस’ इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में मशहूर एंकर घर के अंदर घरवालों से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मि देसाई कठघरे में बैठी नजर आ रही हैं। रश्मि से एंकर ने सवाल पूछा-‘सिद्धार्थ से आपका बहुत पुराना रिश्ता है?’
एंकर के सवाल के जवाब में रश्मि कहती हैं- ‘बहुत पुराना, दिल से दिल तक।’ इसके बाद एंकर कहते हैं- ‘घर में आने से पहले ऐसी कौन सी बात थी जो वो क्लेरिफाई करना चाहते थे?’ जवाब में रश्मि ने कहा- ‘ये बहुत निजी सवाल है सर?’ इस पर एंकर ने कहा- ‘यही तो समय है सबकुछ बता देने का।’ रश्मि के बाद कठघरे में सिद्धार्थ शुक्ला आते हैं। एंकर सिद्धार्थ से भी रश्मि से जुड़ा सवाल पूछते हैं।
घर में आने से ये मशहूर शख्सियत सोमवार का वार में सलमान खान से भी मिले थे। शो के दौरान इस एंकर ने सलमान से भी शो से जुड़े तीखे सवाल पूछे। सलमान ने सभी सवालों का जवाब भी दिया। मजाक मजाक में उन्होंने ने सलमान से ये भी कह दिया आपका सीधा मतलब है कि मैं न तो शादी करूंगा और न ही किसी को करने दूंगा।