बीजेपी नेताओं द्वारा केजरीवाल को आतंकी कहे जाने वाले बयान पर संजय सिंह ने दिया करारा जवाब
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित होने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे हिन्दुस्तान की जीत करार दिया. संजय सिंह ने मंगलवार को कहा दिल्ली ने बता दिया उनका बेटा अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं, कट्टर देशभक्त है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने का जवाब दे दिया है संजय सिंह ने यह भी कहा की दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है.
काम के नाम पर वोट दिया, एकता और भाईचारे की राजनीति को जिताया. यह काम की जीत है- बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, यानी जनता की दुश्वारियों को कम करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया है.वही परवेश ने बताया था आतंकी बता दें कि भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में केजरीवाल को शाहीन बाग में सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन का कथित तौर पर समर्थन करने का आरोप लगाते हुये उन्हें आतंकवादी बता दिया था.
इस बीच सिंह ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा भाजपा ने चुनाव जीतने के लिये पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन चुनाव में जीत मिली दिल्ली के बेटे को. दिल्ली वालों ने विकास के नाम पर वोट दिया.शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन पर संजय सिंह बोले शाहीन बाग, आलम बाग, फूल बाग करने से कुछ नहीं हुआ, भाजपा को समझना चाहिए
जनता इससे उपर उठ चुकी है. आप उनकी खांसी का मजाक बनाते रहे, आपका दिल्ली के लिए सपना क्या है ये तो आपने बताया नहीं साथ उन्होंने यह भी बोला की यह केजरीवाल वर्सेज आल का चुनाव था. यह बहुत बड़ी बात है कि एक मुख्यमंत्री ने कहा कि, काम नहीं किया तो वोट मत देना. आज साबित हो गया कि जनता ने काम पर वोट दिया है.