Main Slideदिल्ली एनसीआरबड़ी खबर

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों को समर्थन के लिए और तीसरी बार AAP पार्टी चुनने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही सभी को कहा दिल्ली वालो, आई लव यू केजरीवाल ने आगे कहा कि AAP फिर से राज्य में अपना परचम लहराएगी दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है। यह हर उन परिवारों की जीत है जिनके घर बिजली, पानी और अस्पताल पहुंचा

वहीं, केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने सच को जिताया है। केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। ये सिर्फ पार्टी की जीत नहीं है, ये सभी दिल्लीवासियों की जीत है।

ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा। इस दौरान मंच पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, गोपाल राय, सहित तमाम नेता उपस्थित रहे, जबकि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नजर नहीं आए।आप पार्टी को दिल्ली में चौतरफा समर्थन मिला है और उसके सभी दिग्गज नेता अपनी.अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button