Main Slideदेशविदेश

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़ी। ….

चीन में कोरोना वायरस का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस लोगों की जिंदगी का दुश्मन बना हुआ है, जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 136 लोगों की जान चली गई, इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2000 को पार गया है। सरकरा के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2004 पहुंच गई है। इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है। वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं।

आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए। आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है

कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी। इस बीच, हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। ताइवान में इसके 22 मामले अभी तक सामने आए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला सामने आया था जिसके बाद यह 25 से ज्यादा देशों में फैल गया।

Related Articles

Back to top button