आलिया व रणबीर की शादी को लेकर पापा महेश ने कही ये बात। ….
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन चुकी है. वैसे तो दोनों ही जल्द फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं, लेकिन फिल्म से इतर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कई बार साथ दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं, दोनों की शादी की तारीखों को लेकर भी कई अफवाहें उड़ चुकी हैं. हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं
कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं. हाल ही में इस बात पर खुद आलिया भट्ट ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपनी और रणबीर की शादी को लेकर कहा कि यह बहुत ही मनोरंजक है आलिया भट्ट ने जूम टीवी को दिये इंटरव्यू में अपनी और रणबीर की शादी की तारीख पर बात करते हुए कहा की मुझे यह मालूम नहीं है कि अभी क्या अफवाह चल रही है. मुझे ऐसा महसूस होता है, जैसे हर तीसरे हफ्ते शादी की नई तारीफ और इससे जुड़ी नई अफवाह सामने आती है. मुझे यह बहुत ही मनोरंजक लगता है. केवल यही चीज है,
जिससे मुझे मनोरंजन मिलता है आलिया भट्ट के साथ-साथ महेश भट्ट ने भी रणबीर और उनकी बेटी की शादी के बारे में कई बातें कीं. उन्होंने कहा कि हां वो दोनों प्यार में हैं. मुझे रणबीर कपूर पसंद है और वह एक अच्छे इंसान हैंमहेश भट्ट ने आलिया और रणबीर की शादी के बारे में बात करते हुए कहा, हां, वो दोनों प्यार में हैं. मुझे रणबीर पसंद है और वह एक अच्छा इंसान है.
उन्हें अपने रिश्ते के लिए क्या करना चाहिए, यह उन्हें पता करने की जरूरत है. क्या वह उस दरवाजे की तरफ बढ़ रहा है, जिसका नाम शादी है. जो कि एक ऐसी चीज है जिसके बारे में 21वीं सदी के दूसरे दशक में पूछताछ करने की आवश्यकता है.” बता दें कि आलिया भट्ट और रणबी कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं.