Main Slideदेशविदेश
कौन है ‘PAK जिंदाबाद’ कहने वाली लड़की, पिता BJP के लिए कर चुके हैं काम
बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में गुरुवार को एंटी सीएए रैली का आयोजन किया गया था, रैली में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे.
बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में गुरुवार को एंटी सीएए रैली का आयोजन किया गया था, रैली में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. तभी मंच पर एक लड़की आई और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगी. सभी ये सुनकर हैरानी में पड़ गए. इसके बाद ये लड़की विवादों में घिर गई है. पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाली इस लड़की पर राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है. आइए जानते हैं कौन हैं ये और क्यों लगा रही थी नारे.
- 19 साल की अमूल्या कर्नाटक के चिकमंगलुर की रहने वाली है. बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क पर जारी CAA-NRC विरोधी रैली में जैसे ही AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंच से उतरने लगे, अमूल्या ने माइक पकड़ा और पाकिस्तान समर्थन के नारे लगाने लगी. जिसके बाद सबसे पहले ओवैसी ने लड़की को रोकने की कोशिश की, फिर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड़की से माइक छीन लिया.
- शिकायत के बाद गुरुवार रात से उसके घर पर तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आपको बता दें, अमूल्या ने बेंगलुरु में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरोध में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए थे. जिसके बाद उस पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. कोर्ट ने अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.