भोजपुरी में कोरोना वायरस पर बना गाना, लोग बोले- कुछ तो शरम करो
गाने को गाया है खुशबू उत्तम और प्रवीन उत्तम ने और इसे लिखा भी इन्हीं दोनों ने है. गाने में प्रेमी प्रेमिका से मिलने की बात कर रहा है और प्रेमिका ये कहते हुए उसे इनकार कर देती है कि वह चीन से अपने साथ कोरोना वायरल लेकर आ गया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री कहने को तो काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और इस इंडस्ट्री ने मोनालिसा, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे कलाकार दिए हैं. लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा सामने आ जाता है जिसे देखकर ना तो हंसते बनता है और ना ही रोते. ऐसा ही है हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोरोना वायरस सॉन्ग. चीन में फैल रही इस महामारी पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने गाना ही बना डाला है.
रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय के वायरल गाने हैलो कौन की तर्ज पर इसे बनाया गया है. गाने में एक प्रेमी और प्रेमिका की फोन पर बातचीत को दिखाया गया है. गाने में विजुअल्स के नाम पर चीन की अस्पतालों की कुछ क्लिप और बाकी गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो है. सॉन्ग की लिरिक्स काफी खराब हैं और इसे यूट्यूब व बाकी पोर्टल्स पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. गाने का काफी मजाक बनाया जा रहा है.
गाने को गाया है खुशबू उत्तम और प्रवीन उत्तम ने और इसे लिखा भी इन्हीं दोनों ने है. गाने में प्रेमी प्रेमिका से मिलने की बात कर रहा है और प्रेमिका ये कहते हुए उसे इनकार कर देती है कि वह चीन से अपने साथ कोरोना वायरल लेकर आ गया है. गाने के जरिए थोड़ी जानकारी देने की भी कोशिश की गई है लेकिन इतने गंभीर विषय पर डिस्को म्यूजिक के साथ सस्ते लिरिक्स काफी चीप लगते हैं.
एक यूजर ने यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में लिखा- लोग मर रहे हैं. जानें जा रही हैं और आप लोग टीआरपी के लिए कुछ भी गा रहे हैं. शरम करो. एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे तो लगता है दोनों को सच में कोरोना वायरल हो गया है. एक कमेंट में यूजर ने लिखा- कौन सा नशा कर लिया है? एक अन्य यूजर ने लिखा- यही मिला था गाने को? तमाम लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस विषय को गंभीरता से लिए जाने और मजाक नहीं बनाने का अनुरोध किया है.