आखिर कब तक चलता रहेगा यह वसूली का खेल
आखिर कब तक चलता रहेगा यह वसूली का खेल बात करे अगर लखनऊ के अवध चौराहा नहरिया की तो नहरिया पर दिनों दिन अवैध तरीके से वसूली का यह खेल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है थाना मानक नगर एवं थाना कृष्णानगर और तो और हमारे आरटीओ लखनऊ एवं विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ गांठ से यह धंधा फल फूल रहा है
दलालों एवं एजेंट से अवध चौराहा नहरिया सुबह से लेकर शाम एवं रात तक जमघट सा लग जाता है और तो और बिना परमिट की ऑटो एवं विक्रम और दूसरे जिले की वोल्वो बस सुबह से लेकर शाम और रात भर दौड़ लगाते रहते हैं रात होते ही अवध चौराहा नहरिया जुहू बीच मुंबई में तब्दील हो जाती है एजेंट एवं दलालों से अवध चौराहा रंगीन हो जाती है एजेंट वोल्वो बस जो लखनऊ से दिल्ली एवं गाजियाबाद के रास्ते जाती है सवारी को बसों में बैठने का 300 से लेकर 500 प्रति व्यक्ति कमाई करते हैं और थाना मानक नगर एवं थाना कृष्णानगर और आरटीओ लखनऊ की मेहरबानी इन पर बरसती रहती है और अवध चौराहा पर अवैध तरीके से वसूली की रकम मैं सभी का हिस्सा जुड़ा रहता है
थानों से लेकर आरटीओ लखनऊ हो या फिर विभागों के छोटे से छोटे कर्मचारी एवं बड़े से बड़े अधिकारियों तक का शेयर उसके मेज के नीचे पहुंच जाता है वही वोल्वो बस के चालाक का कहना है कि हम मोटी रकम पहुंचाते हैं समय-समय पर इसलिए हमें किसी का भी कोई डर नहीं है अवैध तरीके से बस एवं ऑटो विक्रम से जो परमिट वाली गाड़ियां हैं और सरकारी बसें हैं उनका काफी नुकसान होता है ऐसे में यात्रा करने एवं आने जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
और यात्रियों को अवैध वसूली का शिकार भी होना पड़ रहा है थाना प्रभारी मानक नगर का कहना है कि कोई भी कहीं भी जाकर कोई शिकायत कर दे कोई हमारा कुछ भी नहीं कर सकता है यात्रियों द्वारा शिकायत करने पर कोई भी सुनवाई यात्रियों की नहीं होती है और जहां अवध चौराहा पर स्थानीय चौकी इंचार्ज बस चालक की चाय पानी पीने में ही मस्त और व्यस्त रहते हैं इसी तरह से अवैध तरीके से यह व्यापार फल फूल रहा है और शासन प्रशासन मौन बना हुआ है अब देखना यह है कि यह अवैध वसूली पर अंकुश लगता है या फिर इसी तरह से अवध चौराहे पर जमघट लगा रहेगा.