पांच मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद
उत्तर रेलवे ने अमेठी व गौरीगंज रेलखंड के मध्य हुई डबलिंग कार्य के बाद बुधवार से नॉन इंटरलॉकिंग करवाने का निर्णय लिया है। इससे वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली दो जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ प्रयाग पैसेंजर पांच मार्च तक रद रहेगी। वहीं, पंजाब मेल और नीलांचल सहित आठ ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी, जबकि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे रोककर चलाई जाएगी उत्तर रेलवे के अमेठी और गौरीगंज स्टेशनों के बीच डबलिंग के बाद मालगाड़ियों का संचालन सुगम हो जाएगा।
डबलिंग का जल्द से जल्द पूरा फायदा मिले, इसके लिए बुधवार से नॉन इंटरलॉकिंग शुरू करवाई जाएगी। इस दौरान 14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी, 14220 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 14203, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी और 14219 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी रद रहेगी। इसके साथ ही लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर व प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर भी कैंसल कर दी गई है।
राजेंद्र नगर से जम्मू के बीच चलने वाली 12355 अर्चना एक्सप्रेस 29 फरवरी से 3 मार्च तक फैजाबाद होकर चलेगी। वापसी में जम्मू-राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली 12356 अर्चना एक्सप्रेस 27 फरवरी से 5 मार्च तक इसी रूट से चलेगी। इसके अलावा पुरी से आनंद विहार जाने वाली 12875 नीलांचल एक्सप्रेस 26 फरवरी से 4 मार्च तक सुलतानपुर होकर आएगी। इसके साथ ही हावड़ा-अमृतसर के बीच चलने वाली 13005 पंजाब मेल और अमृतसर-हावड़ा के मध्य चलने वाली 13006 पंजाब मेल 26 फरवरी से 5 मार्च तक सुलतानपुर होकर डायवर्ट रहेगी।