Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबरविदेश
पुलिस कमिश्नर की नई पहल
पुलिस कमिश्नर की नई पहल,जन सुनवाई आमने सामने मुहिम के तहत विवेचना की जल्द होगी सुनवाई बतादे लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा आम जनता की विवेचना व शिकायतें सुनने के किये अब नई पहल शुरू की गई है। जनसुनवाई आमने मुहिम के तहत अब लोगों की शिकायतें उच्च अधिकारियों की मौजूद में पुलिस सुनेंगी और इनकी शिकायतों का जल्द निवारण किया जाएगा
राजधानी स्थित पुलिस लाइन में आज यहाँ जन सुनवाई आमने सामने मुहिम की लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा शुरू की गई है। इस मुहिम को लेकर पुलिस आलाधिकारियों का कहना है कि ये इसके जरिये अब आम जनता की शिकायतें जल्द सुनी जाएगी और निवारण किया जाएगा।
वही शिकायत कर्ताओं की माने तो उनका कहना है ये पहल अच्छा है इसके जरिये वे हिचक उच्च अधिकारियों के सामने अपनी बात रख सकेंगे और लोगों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा