LIVE TVMain Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबरविदेश

कोरोना वायरस के चलते ज्‍यादा कीमत में मिल रहे मास्‍क

राट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के कुछ मामलों की पहचान हुई है, जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर में लोग इसे लेकर बेहद सतर्कता बरत रहे हैं. लोग मास्क पहने और हैंड सेनिटाइजर्स का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं. ऐसे में हैंड सेनिटाइजर्स और मास्क की डिमांड बढ़ती जा रही है. बढ़ती मांग के साथ इनके रेट भी उतने ही बढ़ गए हैं. सेनिटाइजर्स जहां दुकान से गायब हैं, वहीं मास्‍क तीन गुना से भी ज्‍यादा कीमत पर मिल रहा है दिल्ली स्थित एक मेडिकल स्टोर मालिक ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अब दुकानों से हैंड सेनिटाइजर्स और मास्क मिलना लगभग मुश्किल सा हो गया है. जो मास्क पहले 50 से 60 रुपये का मिलता था, अब वह 100 से 150 रुपये में बेचा जा रहा है. यही नहीं, कहीं-कहीं तो इसे ब्लैक में भी बेचा जा रहा है.

भारत सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती उपाय करने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भी इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो ने भी सुरक्षा के तमाम इंतजामात किए हैं. दिल्ली मेट्रो की तरफ से इस बाबत जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इस संबंध में जागरूकता फैलाने के उपाय किए जा रहे हैं

बतादे की चीन में महामारी के तौर पर फैले कोरोना वायरस ने अब भारत को अपने चपेट में ले लिया है इसपर अब केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से जुड़े 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से तीन मामले पुराने हैं, जो ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने और इसके लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल हुए। बैठक के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस से भारत में कुल 28 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं

Related Articles

Back to top button