जानें आपके शहर में कैसे मन रहा यह पर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
जानें आपके शहर में कैसे मन रहा यह पर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और उप राष्ट्रपति नायडू समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
देशभर में होली की धूम है ऐसे में कई नेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत अन्य लोगों इस अवसर सभी को शुभकामनाएं देते हुए होली सावधानीपूर्वक मनाने को कहा.
पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर कहा कि होली का यह त्योहार रंग और खुशियों का त्योहार है. यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए. ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के कारण किसी भी होली समारोह में खुद के न शामिल होने की घोषणा की थी.
राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ढेरों शुभकामनाएं
वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.
मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने जमकर खेली होली
कान्हा की नगरी मथुरा में आज होली का खुमार चढ़ा हुआ हैं. बांके बिहारी मंदिर में भक्त जमकर होली खेल रहे हैं. श्री कृष्ण जी को रंग चढ़ाने के बाद भक्तों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाए और भक्ति में झूमते नजर आए.
गोरखनाथ मंदिर में ऐसी मनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होली
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर होली के अवसर पर राज्य के बढ़ोत्तरी के लिए प्रार्थना की
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath offers prayer at Gorakhnath Temple, on the occasion of #Holi. pic.twitter.com/Sv6uLhmw9i
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2020