एक बार फिर दुष्कर्म की घटना से शर्मसार हुआ उन्नाव
खबर है उत्तर प्रदेश के उन्नाव से जहा एक बार फिर दुष्कर्म की घटना से शर्मसार हुआ उन्नाव बतादे की बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची से बलात्कार के बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई बच्ची की मौत के बाद उसके परिजन ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भारी पुलिस बल व फरेंसिक टीम के साथ पहले जिला अस्पताल और फिर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे आपको बतादे इसी थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था बताया गया कि रेप के बाद आरोपी बच्ची को खेत में फेंककर फरार हो गया। घरवालों को खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
आनन-फानन में वे बच्ची को लेकर स्थानीय अस्पताल में पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को हैलेट अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। हालांकि, तमाम कोशिशों की बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई वही इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टवीट किया और कहा की यूपी की बीजेपी सरकार में बच्चों के साथ अपराध की सबसे ज्यादा घटनाएं घटी हैं
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की क्या सरकार पर इन घटनाओं का कोई असर नहीं पड़ता? नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इलाज के दौरान वह नहीं रही। आखिर कब तक ऐसे चलेगा ,,कैसे बचेगी बेटी कैसे पडेगी बेटी अगर ऐसा ही होता रहा तो