वायरस के चलते फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट टली
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अगली जानकारी मिलने तक के लिए टाल दी गई हैं ऐसा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया है इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा की क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती हैl सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए इसके अलावा उन्होंने एक नोट भी जारी किया है साथ ही यह भी कहा की फिल्म सूर्यवंशी हमने बहुत मेहनत और लग्न से बनाई हैंl
इसके चलते हम आपको और आपके परिवार को दिखाने के लिए उत्साहित थे लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बतौर निर्माता हमने इस फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है क्योंकि हमारे लिए हमारे प्यारे दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अहम हैl इसके चलते सूर्यवंशी की रिलीज को आगे टाल दिया है और यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगीl क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले आती हैl तब तक फिल्म के प्रति अपना उत्साह बनाए रखेंl अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहेंl हम सभी को इससे लड़ना होगा
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते दिल्ली, जम्मू कश्मीर और केरल में सिनेमाघरों में पाबंदी लगा दी गई है ताकि कोरोना वायरस ना फैल सकेंl कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड की फिल्मों की कमाई पर भी असर पड़ रहा हैl