गुजरात कांग्रेस से दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
आपको बतादे की कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक ओर जहां मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं अब गुजरात से भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई है. राज्यसभा में सीट बंटवारे को लेकर नाराज कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जबकि दो अन्य विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कांग्रेस के दोनों विधायकों ने देर रात पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
दोनों विधायकों के इस्तीफे की घोषणा जल्द की जा सकती है जानकारी के मुताबिक, गुजरात कांग्रेस विधायक सोमा पटेल और जेवी काकडिया ने राज्यसभा में उनके समुदाय के सदस्य को न भेजे जाने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सोमा पटेल ने राज्यसभा सीट कोली समुदाय को देने की मांग की थी. बताया जाता है कि गुजरात से कोली समुदाय के सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है. सोमा पटेल लिमडी से विधायक हैं, जबकि जेवी काकडिया धारी से विधायक हैं.
182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में फिलहाल 180 सदस्य है जिसमें 103 विधायक बीजेपी के हैं. वहीं 73 MLA कांग्रेस के हैं हर राज्यसभा सीट जीतने के लिए प्रेफरेंस वोट होंगे. 2 सीटों पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है गुजरात में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए दोनों ही दलों को 38 वोट चाहिए. राज्यसभा की दो सीटें जीतने के लिए 76 वोट चाहिए जबकि कांग्रेस के पास 74 वोट हैं जो दो सीटों के लिए काफी नहीं है. ऐसे में कांग्रेस राज्यसभा की एक सीट से हाथ धो सकती है. हालांकि बीजेपी तीसरी सीट हर हाल में जीतना चाहती है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में कांग्रेस के भीतर टूट की आशंका बढ़ गई है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है. बतादे विधायकों को जयपुर लाया गया है. गुजरात के जिन विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया गया है उनमें लाखा भरवाड़, पूनम परमार, गेनी राठौड़, चंदन ठाकोर,हर्षद रिबड़िया शामिल हैं