प्रदेशमध्य प्रदेश
शिरडी जा रही बस सेंधवा में पलटी, दो की मौत, 30 लोग घायल
मप्र के सेंधवा में शिरडी में साईंबाबा के दर्शन के लिए जा रही श्रृद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों का उपचार पास के ही सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह हादसा सेंधवा के दो किलोमीटर दूर बाइपास पर रात करीब 2:45 बजे हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या ट्रेवल्स की बस एमपी 41-पी-0406 इंदौर से शिर्डी जा रही थी। इस दौरान मुंबई बायपास सर्कल के आगे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में बैठे मिथिलेश पति मुकेश शिवहरे 42 ग्वालियर और महेंद्र बाघेला इंदौर की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बस का चालक फिलहाल फरार है।