सरकार ने बढ़ाई लैबों की संख्या,27 नए लैब खोलने का ऐलान
बड़ी खबर। ….. आपको बतादे की देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 60 से अधिक नए केस आए हैं. अब मरीजों का आंकड़ा 398 हो गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार कई कदम उठा रही है. अब कोरोना की जांच करने वाले लैब की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही 10 से अधिक राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है
अब तक आंध्र प्रदेश में 1, बिहार में 3, छत्तीसगढ़ में एक, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 26, गुजरात में 18, हरियाणा में 23, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 26, केरल में 67, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 74, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में 1, पंजाब में 13, राजस्थान में 25, तमिलनाडु में 7, तेलंगाना में 27, उत्तर प्रदेश में 29, उत्तराखंड में 4 और पश्चिम बंगाल में 7 केस सामने आए हैं.
मौजूदा समय में कोरोना के 354 केस एक्टिव हैं. 30 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना की चपेट में आकर 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है. अभी तक 89 लैबों में जांच हो रही थी, जो बढ़कर अब 116 हो जाएंगे. इसके अलावा 6 प्राइवेट क्लिनिक को भी टेस्ट की इजाजत दी गई है.