LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेशमहाराष्ट्र

कनिका कपूर के अपार्टमेंट के 35 लोगों ने कराया कोरोनावायरस टेस्ट

कनिका कपूर  को लेकर एक और बड़ी खबर आई है, जिसमें पता चला है कि कनिका कपूर के साथ कल्पना टावर में 35 लोग मौजूद थे, जिनमें से 11 लोगों का कोरोनावायरस  टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है.]

नई दिल्ली: बेबी डॉल’ फेम बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर  इन दिनों कोरोनावायरस  से जूझ रही हैं. बताया जाता है कि लंदन से लौटने के बाद उन्होंने कोरोनावायरस का कोई टेस्ट नहीं कराया था. इसके बाद वह अपने माता-पिता से मिलने लखनऊ गईं और पार्टी में भी शामिल हुई थीं. इससे इतर कनिका कपूर को लेकर एक और बड़ी खबर आई है, जिसमें पता चला है कि कनिका कपूर के साथ कल्पना टावर में 35 लोग मौजूद थे, जिनमें से 11 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट रिजल्ट नेगिटिव आया है. वहीं, बाकी बचे 24 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है

कनिका कपूर  के बारे में जानकारी देते हुए आइएएनएस ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “कल्पना टावर, जहां कनिका कपूर अपने अंकल के साथ 13 मार्च को रुकी थीं. वहां रहने वाले 35 लोगों ने कोरोनावायरस टेस्ट कराया, जिसमें से 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 24 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.” इसके अलावा बीते दिन आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनिका कपूर के संपर्क में 162 लोग आए थे, जिसमें से 63 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया था.

बता दें, सिंगर कनिका कपूर  पर कोरोनावायरस  को लेकर लापरवाही बरतने के लिए यूपी में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं.  सिंगर कनिका कपूर  का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं. 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. कनिका कपूर चिट्टियां कलाइयां (रॉय), लवली (हैप्पी न्यू ईयर), देसी लुक (एक पहेली लीला), प्रेमिका (दिलवाले), डा डा डस्से (उल्टा पंजाब) जैसे गाने गा चुकी हैं.

 

Related Articles

Back to top button