LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश
माल आपूर्ति में कई जगह लगा बाधाओं का ब्रेक, दूध वाहनों को मिला पास
माल आपूर्ति में कई जगह लगा बाधाओं का ब्रेक, दूध वाहनों को मिला पास
लखनऊ, खाद्यान्न, सब्जी, दूध समेत आवश्यक वस्तुओं की अापूर्ति के लिए सोमवार को शहर की थोक और फुटकर मंडियां खुलीं। लेकिन माल की आपूर्ति के लिए बाहर से आने वाले वाहनों को कई स्थानों पर रोका गया। इससे दिक्कतें खड़ी हुईं। चाहे वे अनाज की ट्रालियां हो या फिर सब्जी और दुग्ध वाहन। पुलिस ने कई स्थानों पर बाहर से आने वाले ट्रकों को रोका। बाद में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गाड़यों को मंडियों के िलिए छोड़ा गया। इससे काफी देर तक वाहन सड़कों पर खडे़ रहे। हालांकि मंडियां सामान्य रहीं। भाव में किसी भी तरह की तेजी नहीं दिखाई दी।