बलरामपुर में हुआ राशन वितरण कार्यक्रम शामिल हुए। ……
अवधकेशरी सेना के राष्टीय संरक्षक और प्रधान प्रतिनिधि वीर विक्रम सिंह उर्फ बंटू सिंह ने आज विकासखंड वजीरगंज के खिरिया ग्रामसभा में 275 घरों में राशन सामग्री का वितरण किया इन घरों में करीब 1250 गरीब लोगो को मदद पहुचाई गयी है और अवधकेशरी सेना ने अपने क्षेत्रवासियों को ये भरोसा दिलाया है कि किसी भी गरीब परिवार को कोई भी तकलीफ होती है तो पूरी अवधकेशरी सेना तन मन धन से गरीब परिवार की मदद करेगा। आज इस राशन वितरण कार्यक्रम शामिल होने वाले अवधकेशरी सेना के राष्टीय संरक्षक वीर विक्रम सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह मास्टर, दीपू सिंह मास्टर, अमित सिंह, विकास सिंह, देव सिँह ठाकुर, अनुराग सिंह, जैसे अवधकेशरी सैनिको ने घर घर राशन पहुचाने में सहयोग किये।
बाद में अवधकेशरी सेनाप्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने अपने क्षेत्रवासियों से ये अपील किया है कि आप सभी इस संकट के घड़ी में गरीब असहाय लोगो का मदद करे क्योंकि मानवसेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी भक्ति है, और आप सभी देशवासियों से अवधकेशरी सेना की ये अपील है कि आप सभी अपने अपने घरों में रहे कही फालतू का बाहर न निकले और अगर कोई तकलीफ होती है तो प्रशासन या अवधकेशरी सैनिको को सूचित करें। ……. बलरामपुर रिपोर्ट सी पी मिश्रा