विशेश्वरगंज में कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता के लिए……
महामारी की जंग में अधीक्षक सहित पूरी टीमें ने सम्भाली कमान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज में कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता के लिए कुल दश टीमें लगाई गई है । जो दूसरे राज्यों व विदेशों से आए लोगों को कोरोेना के विषय में जागरूक कर रहे हैं । लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए खुद के जान को जोखिम में डाल कर ये टीमें लगातार कोरोेना वायरस से बचने के लिए सुझाव दे रहें है । विशेष तौर पर ये टीमें सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी पर पर तथा अन्य जानकारी भी दी जा रही है
वहीं विदेश से आए लोगों को जानकारी के साथ एक सपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि सीमित संसाधन होने के बावजूद भी हमारी टीमें जागरूकता कार्य घर घर जा कर कर रही है तथा दूसरे देश व राज्य से आये लोगों का स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है । पहले दिन 80 दूसरे दिन 343 तीसरे दिन 150 व चौथे दिन 150 और आज कुल लगभग 450 कुल 1183 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया है जो बाहर से आये हुए हैं । वही श्री मिश्रा ने बताया कि गांवों में छोटे छोटे विमारियों का इलाज भी किया जा रहा है जो मौसमी बीमारी से ग्रसित है (सर्दी खांसी इत्यादि) लोगों को घरो में रहने का आपली लगातार किया जा रहा हैं ।
वहीं आज गोण्डा बहराइच बॉडर पर भी स्क्रिनिग कार्य किया जा रहा है जिसमे एक मीटर की दूरी पर लाइन बनवाकर सोसल सिस्टेंस पर बल दिया जा रहा है इस कार्य मे स्थानीय पुलिस आई सी डी एस विभाग का भी सहयोग आवश्यकता अनुसार लिया जा रहा है । इस कार्य मे कुल 10 टीमें लगी हैं तथा ब्लाक स्तर पर एक कंट्रोल रूम का भी स्थापना किया गया है जहां से सारा रिपोर्ट लिया जा रहा तथा कंट्रोल रूम में लगे लोगो के निर्देश में सभी टीमें कार्य कर रही हैं l
जिसमे डाक्टर,फार्मसिस्ट ,हेल्थ सुपरवाइजर, LHV आदि को लगाया गया है जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर धीरेन्द तिवारी ,डॉ पंकज मौर्य,डॉ वृजेश,डॉ नीरज पाठक , डॉ हमीदुल्ला, डॉ अनुराधा , डॉ ओपी पाठक,फार्माशिस्ट शैलेन्द्र दुवे ,अरविंद शुक्ला,नीरजा देवी सुपरवाइजर , तारा पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी , देवेन्द्र पाण्डेय,प्रकास चंद उपाध्याय , सोहनलाल आदि लोग लगे हुए है।