LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशखबर 50गुजरातट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेश

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक अनूठा कदम। ….

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इसका एलान किया था. लॉकडाउन का उद्देश्य लोगों को घरों में रखना है ताकि वे सुरक्षित रहें. हालांकि, इस लॉकडाउन के दौरान देशभर से कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जहां लोग सरकार की एडवाइजरी का उल्लंघन करते पाए गए. जो लोग बिना किसी जरूरी काम के घरों से निकल रही है स्थानीय पुलिस उन्हें समझा रही है और कार्रवाई भी कर रही है कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने का काम जारी है कोरोना वायरस के कारण मृत्‍यु का सिलसिला बढ़ता जा रहा है आपको बतादे की मुरादाबाद के विशेश पाल ने कोरोनोवायरस प्रकोप के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया। उन्होंने कोरोनोवायरस-थीम वाला हेलमेट पहना और तालाबंदी के दौरान घर से बाहर रहने वाले लोगों से अपील की है

इस बीच बेंगलुरू पुलिस ने एक अनोख तरीका ढूंढ निकाला है दरअसल, बेंगलुरू पुलिस के कर्मचारी सिर पर कोरोना वायरस के थीम वाला हेलमेट पहन कर सड़क पर निकलने वाले लोगों को पकड़ रही है और उन्हें जागरुक कर रही है. लाउडस्पीकर के जरिए भी लॉकडाउन के उद्देश्य को लोगों को समझाया जा रहा है और अपील की जारी है कि वे अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. जैसे ही किसी शख्स को सड़क पर धूमते पकड़ा जाता है, हेलमेट पहने हुए ये पुलिस कर्मचारी एक उन्हें घेर लेते हैं. इस दौरान पुलिस को शंख बजाते हुए भी देखा गया है. बेंगलुरू पुलिस का उद्देश्य लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करना है. जैसा कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए मानव शरीर की जरूरत होती है. इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया है. देश के कई राज्यों से ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं जिसमें पुलिस गाना गाकर लोगों को जागरुक कर रही है और घरों में रहने की अपील कर रही है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 के पार हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 101 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी बेंगलुरू में ही हैं. यहां कोरोना के अब तक कुल 44 केस हैं. इसके अलावा मैसूर में 14, चिक्काबल्लापुरा में 10, उत्तर कन्नड में नौ, दक्षिण कन्नड में सात, कलबुर्गी में चार, उडुपी में तीन, बल्लारी में तीन, तुमकुर में दो, दवानगर में दो, कोडागु में एक, धरवाड में एक और चित्रदुर्गा में एक पॉजिटिव मामला है.

Related Articles

Back to top button