LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशविदेश

तब्लीगी जमात ने बढ़ाए कोरोना के मरीज़ 3500 पार हुई संख्या

कोरोना वायरस के 505 नए कंफर्म मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,577 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 83 हो गई है. इस बात की जानकारी रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी हालांकि राज्यों की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को मिलाकर शेयर किए गए आंकड़ों में देश भर में मृतकों की संख्या 110 दिखाई गई है. साथ ही इसके मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल कंफर्म मामले बढ़कर 3,959 हो चुके हैं. जिनमें से 306 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं अधिकारियों ने बताया है कि प्रक्रियात्मक देरी के चलते केंद्रीय आंकड़ों में राज्यों की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुकाबले देरी देखने को मिल रही है

सवेरे जारी की गई अपडेट में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 77 मौतों की जानकारी दी थी. और शाम को 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 472 नए कंफर्म मामले और 11 नई मौतों के शनिवार के बाद से सामने आने की बात कही थी.भारत में कोरोना के मामलों में दोगुना इजाफा होने की दर 4.1 दिन हो गयी है, लेकिन अगर दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन के बाद हाल ही में संक्रमण फैलने की घटना न होती तो यह दर 7.4 दिन होती स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को नियमित

संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि तबलीगी जमात की घटना के कारण संक्रमण फैलने की दर में इजाफा होने से संक्रमित मरीजों की संख्या कम समय में ही दोगुना हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर यह घटना नहीं हुयी होती तो संक्रमण के मामले दोगुना होने में औसत समय 7.4 दिन का लगता, जबकि इस घटना के कारण मरीजों की संख्या दोगुना होने में 4.1 दिन का ही औसत समय लगा.

Related Articles

Back to top button