Main Slideदेश
मनोज तिवारी- राजनाथ सिंह के पैरों की धूल भी नहीं है केजरीवाल
बीजेपी के नेताओं को जरूर अपनी भाषा में सुधार करने की जरूरत है. हाल ही में अरविन्द केजरीवाल ने जब अपने भाषण में देश के गृहमंत्री पर एक चुटकी ली थी तो मनोज तिवारी का गुस्सा फुट गया और उन्होंने केजरीवाल को कहा कि वो राजनाथ सिंह के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है.
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य के दर्जे पर बोलते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर चुटकी ली और तंज कसते हुए कहा था कि देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दिल्ली में मंडावली कहां है, इसकी भी जानकारी नहीं होगी तो फिर वो कैसे अपराध से जुड़े मामले को देखेंगे.
केजरीवाल की इस टिप्पणी से नाराज दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल राजनाथ सिंह के पैरों की धूल बराबर भी नहीं हैं और उसके लिए उनको 2-3 बार जन्म लेना पड़ेगा. हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब मनोज तिवारी ने इस तरह का कोई बयान दिया हो, इससे पहले भी मनोज तिवारी इस तरह के कई बयान केजरीवाल के खिलाफ दे चुके है.