LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहार

रामपुर में 12 जमातियों में से पांच में हुई कोरोना की पुष्टि मचा हड़कंप

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए पांच लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद से रामपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी कोरोना पॉजिटिव जमाती उत्तराखंड हल्द्वानी के रहने वाले है. ये सभी मुरादाबाद से एक अप्रैल को जंगल के रास्ते रामपुर के थाना टांडा छेत्र में आये थे. जिसके बाद इनको पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन किया था.सीएमओ सुबोध कुमार ने बताया कि ये सभी लोग हल्द्वानी के रहने वाले हैं. 12 लोगों का ग्रुप फरवरी के अंतिम सप्ताह में हल्द्वानी से निकला था. मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पहले ये लोग बरेली के नबाबगंज में गए थे. वहां कुछ दिन मस्जिदों में रहे और उसके बाद वहां से मुरादाबाद चले गए थे. 3 मार्च से 31 मार्च तक यह लोग मुरादाबाद में रहे और उसके बाद 1 अप्रेल को जंगल के रास्ते छुपते- छिपाते टांडा पहुंचे. इनमें से एक कि नानी का घर टांडा में था जो खाली पड़ा हुआ था, जहां ये लोग छिपकर रहने लगे. इस बीच इनका एक आदमी चुपचाप हल्द्वानी चला गया और वहां पकड़ा गया.

जिसकी जांच हुई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया उन्होंने बताया कि इसके बाद इन सभी को चिन्हित कर क्वारंटाइन में रखा गया था, जिनमे से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एक कि रिपोर्ट अभी पेंडिंग है और पांच की निगेटिव आयी है. सीएमओ सुबोध कुमार ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को मुरादाबाद शिफ्ट किया जा रहा है.उत्तर प्रदेश के 38 जिलों तक कोरोनावायरस का संक्रमण फ़ैल चूका है. बुधवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 361 लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है. इससे पहले मंगलवार को यह आंकड़ा 332 का था. बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए. साथ ही प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार हो गई है. बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button