वीडियो

फिर दिखा प्रियंका चोपड़ा का निक के लिए LOVE कनेक्शन: Video

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने कथित ब्वॉयफैंड गायक निक जोनस के विलामिक्स फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के दौरान हौसला बढ़ाती नजर आईं. अभिनेत्री ने म्यूजिक प्रोग्राम का एक वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया. क्लिप के साथ उन्होंने ‘हिम’ लिखा और दिल के आकार की आंखों वाले इमोजी को भी डाला है. 

वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, ब्राजील में शनिवार को मंच पर जोनस की प्रस्तुति देखते समय 35 वर्षीय अभिनेत्री ने दुनिया को जाहिर कर दिया कि वह गायक की प्रस्तुति के विषय में क्या सोचती हैं. 

जैसा कि दोनों ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से स्वीकार किया, ‘चेन्स’ गीत के गायक ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका का हंसते हुए, मुस्कुराते हुए वीडियो साझा किया और दिल के आकार की आंखों वाले इमोजी को भी डाला. उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हर’. 

प्रियंका हाल ही में अपनी मां मधु चोपड़ा से जोनस को मिलवाने के लिए गायक के साथ मुंबई आई थीं. इस जोड़े के एक करीबी सूत्र ने ‘पीपुल डॉट कॉम’ को बताया कि वे दोनों बेहद खुश हैं और दोनों का रिश्ता गहराता जा रहा है.

बता दें, निक जोनास 25 वर्षीय हैं और वे अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. प्रियंका उनसे तकरीबन 10 साल बड़ी हैं. प्रियंका की मानें तो निक और प्रियंका की मुलाकात पिछले साल मेट गाला के दौरान हुई थी. प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ ‘भारत’ के जरिये बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BktccvnAAly/?taken-by=nyckalaakar

Related Articles

Back to top button