देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 11000 के पार 377 की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश अबतक 377 लोगों की मौत हो गई और संक्रमितों की संख्या11,439 पर पहुंच गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.
1. वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
2. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है.
3. पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है.
4. इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
5. विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस से मंगलवार शाम मरने वालों की संख्या कम से कम 389 थी.
6. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों में अंतर है. अधिकारियों का कहना है कि यह अंतर सिर्फ डेटा अपडेट होने की देरी के कारण है.
7. मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार बुधवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,687 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 थे. राजस्थान में 969, मध्य प्रदेश में 730 और उत्तर प्रदेश में 660 मामले है. गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 650, तेलंगाना में 624, आंध्र प्रदेश में 483 और केरल में 387 है.
8. जम्मू-कश्मीर में 278, कर्नाटक में 260, पश्चिम बंगाल में 213, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 60, उत्तराखंड में 37, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 33-33, असम में 32, झारखंड में 27, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 17 मामलें सामने आए.
9. अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.
10. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है साथ ही ये दिशानिर्देश भी जारी किए हैं कि जिस जिले या क्षेत्र में कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया वहां पर 20 तारीख के बाद कुछ छुट दी जाएगी.