स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश पर किया पलटवार
भारतीय जनपा पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कड़ा पलटवार कर किया है. अखिलेश यादव के एक ट्वीट का जवाब देते हुए स्वतंत्र देव ने कहा है कि अखिलेश यादव जी आप अनपढ़ों के जैसे बात मत करिए. आप राजनीति छोड़िए और कोरोना से संघर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ सहभागी बनिए. इससे पहले मुम्बई के बांद्रा में हुई घटना पर ट्वीट करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के चलते यूपी की सरकार को चाहिए की वो मुम्बई और दूसरी जगहों पर फंसी यूपी के लोगों को तुरंत निकाले.यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव के एक ट्वीट के बाद दो ट्वीट करते हुए कहा कि अनपढ़ों की तरह बात मत करिए अखिलेश जी, दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.
उन अधिकारियों के नंबर जारी किए जा चुके हैं. रोज यूपी के मुख्य सचिव उन अधिकारियों से बात करते हैं. सभी नोडल अधिकारी उन राज्यों में रहने वाले यूपी के लोगों के संपर्क में हैं, उनकी मदद कर रहे हैं. आप राजनीति छोड़िए और कोरोना से संघर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ सहभागी बनिए मुम्बई के बांद्रा इलाके में एक अफवाह के सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई थी. यह भीड़ अपने-अपने राज्यों में जाने की मांग कर रही थी. इसी घटना के बाद सपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया था. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की माँग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.