देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12000 के पार। ……
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में मरीजों की कुल संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 414 है. राहत की बात है कि अब तक 1489 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सिर्फ 17 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी नाजुक है.देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
इस बीच देश में भी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है।दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली हैं, जहां निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की वजह से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इधर, राजस्थान और तमिलनाडु में भी संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है इसके अलावा मध्यप्रदेश में 900 के पार ,गुजरात में 700 के पार , उत्तर प्रदेश में 735, तेलंगाना में 647 और आंध्र प्रदेश में 525 मामले सामने आ चुके हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अभी तक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज देश में नहीं आई है। स्थिति काबू में है .