योगी ने शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन क्लास शुरू करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवाकर को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करवाएं और इस बाबत किसी स्थाई मॉडल पर काम करें. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है और पिछले कुछ समय से सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, रिव्यू मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्राइमरी, सेकंडरी, उच्च माध्यमिक, टेक्निकल, प्रोफेशनल, मेडिकल, नर्सिंग और दूसरे संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ई-कॉन्टेंट और दूसरे तरह के उपायों को अपनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के स्थाई मॉडल पर काम किया जाए.
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले से ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और मंगलवार को इसमें करीब 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया इसी तरह टेक्निकल संस्थानों ने बीटेक, एमसीए, एमबीए और दूसरे कोर्स के लिए 2,736 घंटे का ऑनलाइन कॉंटेंट अपलोड किया है गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थाएं भी बंद हैं. अनेक सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाओं से ठीक पहले लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण शिक्षण सत्र प्रभावित हो रहा है